Q. आखिर क्यों महिलाओं का स्मशान में जाना माना हे??



ऐसा माना जाता है श्मशान घाट पर हमेशा नकारात्मक ऊर्जा फैली होती है। महिलाओं के श्मशान घाट जाने पर नकारात्मक ऊर्जा आसानी से उनके शरीर प्रवेश कर सकती है क्योंकि स्त्रियां | कोमल ह्रदय की मानी जाती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा से | 

उनके अंदर बीमारी फैलने की संभावना ज्यादा होती है।

👉महिलाओं की मन कमजोर और कोमल होता है। श्मशान | में जो दृश्य होते हैं उसको देखकर वह अपने आपको । विलाप करने से नहीं रोक पाती हैं। जिससे मृत आत्मा को भी दुख होने लगता है। इस कारण से भी महिलाएं श्मशानमें नहीं जाती।

👉हिंदू मान्यताओं के अनुसार अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्योंको अपने बाल कटवाने पड़ते हैं और शव के जलते समय । वातावरण में कीटाणु फैल जाते हैं और शरीर के कोमल हिस्सों में चिपक जाते हैं इसलिए श्मशान में बाल कटवाने के बाद स्नान किया जाता है। जबकि महिलाओं के मुंडन को शुभ नहीं मानाजाता है।

👉ऐसी भी मान्यता है कि श्मशान घाट पर मृत आत्माएं 'भटकती रहती हैंइस लिए श्मशान में महिलाओं के जाने पर पाबंदी होती है।

Watch More Articles.

Join Us On Telegram channel
@EducationADDA7

#GeneralKnowledge #Gk #RochakThathya #intrestingfacts #Facts 

Comments

Popular posts from this blog

ब्लड मून (Blood Moon) क्या है? Education ADDA

WHO ने सबसे गरीब देशों का टीकाकरण के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए

The Earth { General Knowledge}