Physics :- Electricity Chapter Class 10th , Conductor & Insulator, Rectifier,Transformer and AC &DC

 ► Electric current ( विद्युत धारा ) :- 

An electric current is a flow of an electric charge between two points.

Charge का Flow होना Electric Current कहलाता है |

The ampere, symbol A, is the SI unit of electric current.



There are two types of electric charge: positive and negative (commonly carried by protons and electrons respectively). Like charges repel each other and unlike charges attract each other.


• इलेक्ट्रॉन पर Negative (-) Charge होता है और प्रोटोन पर Posetive (+) Charge होता है |


♦ अगर Posetive (+) Charge flow हो रहा है किसी एक Direction मे तो Current भी उसी Direction मे Flow होगा |



♦ अगर Negative (-) Charge flow हो रहा है किसी एक Direction मे तो current उसके Apposite Direction मे flow होगा |


► Conductor & Insulator : 
In a conductor, electric current can flow freely, in an insulator it cannot.


• यह पदार्थ e- और p+ से मिलकर बना होता है |




• पदार्थ मे जो प्रोटोन (p+) होता है वह Fixed होता है | यह पदार्थ मे Move नहीं कर सकता |



• अगर पदार्थ Conductor है तो इलेक्ट्रॉन (e-) उसमे Move कर सकते है |



Conductor hote hai mtalab Electricity Aram se flow Ho jaye.



Conductor Ka use hum Wire se mein Use kerte hai cables me .



Insulator ka Matlab Hota hai Ki wah electricity ko flow na Hone de



• Insulator मे इलेक्ट्रॉन (e-) Move नहीं कर सकते है वह Insulator मे Fixed होते है |


♦ use of Insulator for Protection, Aap logo ne cable dekhi hogi ya wire uske ander se taar jati hai or uske upar plastic ki Cotting hoti hai , Protection ke liye use insulator kerte hai







♦ Ek Question Aata hai Conductor se related ki 
1)nimn Likhit में से कोन सवोत्तम वद्युत चालक है?
a) ताोंबा
b) लोहा
c) एल्युमीजनयम
d) चांदी
👉Current का सबसेअच्छा चालक चांदी
होती है


♦ अब हम समझेंगे :- 


► Ac / Dc / Rectifier/ Transformer/ Inverter

♦ इन सबको समझने से पहले हमे 2 Term को समझना जरूरी है |


1. Current – Flow of Electron. Current होता है | Current do parkar ki hoti hai AC or Dc 
Current ko hmesha ampere me napa jata hai isliy iski SI unit Ampere hoti hai.



2. Voltage – Voltage Ko or bhi name se bola jaata hai., Tension , Potential difference, EMF 
aapne dekha hoga Jo wire lines hoti hai to waha HT , or LT likha hota hai ,iska mtlab hota hai High Tension or low tensions , 
यह एक प्रकार का दबाव होता है यह इलेक्ट्रॉन पर दबाव होता है यह इलेक्ट्रॉन को धारा (Current) के रूप मे प्रवाह करता है |


Voltage : जितना ज्यादा Voltage उतना ज्यादा Current का flow.

Example -
 Maan lo yahan ek Talab hai ya nadi , 
or ye hmare ghar ki tanki hai or Humne pipe ke through dono ko connect kr diya taki hamari ghar ki tanki bhar sake.lkin aisa ho nahi payga kynki Pani bharne ke liye pressure ki jarrurat padagi to hum pressure ke liy motor ka use kernge taki wo pressure lagaye or hmari ,tanki bhar sake , 
Same condition 



is treeke se jo hmara voltage hota hai wo Electrical ke andar electron ko dhakka lagane ka kaarye kerta hai , To Dosto ye to smjh gye ki voltage ek trah ka pressure hota hai ,

Ab Current ko kaise smjhe chaliye jante hai .

Example -

 Hamare pass ek motor hai or hum isko chalana chahte hai Ya maan lo lamp hai isko chalane ke liy hmko kya krna pdega, 



Dosto koi bhi upkarn tb chalata hai jab tk usme current flow hota hai , To hume is Motor me se Current ko gujarna padega , Ek chiz dhyan Rekhiyega current tbhi flow hoga jb usme voltage ka pressure hoga.

To hum kya krenge Jo motar hai ushme Ek vire laga Denge or voltage connect kr denge , To jo hmari wire hai ushme kahin na kahin chote chote electron Hote hai unlimted , To jaise he voltage pressure dalega  elctron per Ushi time jo hmari motor hai Wo chal pdegi .

To dost aap puchnge current kya hota current wahi hota hai Jo voltage electron ko dhakaa de rehe hai wahi electron ko current bolte hai 




To Exam ya interview pucha jayga to simply form me answer dijiyega 

Volatge -, Voltage is the pressure to push electron in electric Cirucuit .


Dosto Ek chiz batata hun acha impresson dlegi.

Agar hawa bah Rehi hai To Hum usko Air current bolnge .

same pani Beh reha hai to Water Current bolenge or 

agr Electron beh reha hai to Electric Current bolnge

.

► Alternating current (प्रत्यावर्ती धारा) - ऐसी विधुत धारा जो समय के साथ अपनी दिशा व मान बदल लेती है AC कहलाती है ।

Direction(जदशा ) और Magnitude हमेशा

बदलती रहती है



► A.C के लाभ –


• AC को 400 kV तक ट्रांसमिट किया जा सकता है ।


• ट्रांसफार्मर का प्रयोग करके वोल्टेज को आवश्यकता अनुसार कम या अधिक किया जा सकता है ।


• AC बहुफेज होने के कारण अत्यधिक लाभकारी है ।


• किफायती है । कम खर्च पर अधिक लाभ प्रदान करने वाली है ।


• AC बहु फेज़ मोटरें सेल्फ स्टार्ट होती है।


► A.C की हानियां -

• AC का बैटरी चार्जिंग में इस्तेमाल नहीं जो सकता ।


• AC सिंगल फेज मोटरें सेल्फ स्टार्ट नहीं होती ।



• AC धरा में कम्पन्न होता है । बहुत से उपकरणों में कम्पन्न के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता ।


• AC धरा से एलेक्ट्रोप्लेटिंग नहीं की जा सकती ।


• AC में मोटरों की स्पीड को आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सकता 


► Direct current (दिष्टधारा) - वह विधुत धारा जो सीधी रेखा में चलती है और समय के अनुसार अपनी दिशा नहीं बदलती अपनी दिशा स्थिर रखती है डायरेक्ट करंट कहलाती है ।



• बैटरियों तथा DC जैनरेटरों से हमें इसी प्रकर की धारा प्राप्त होती है ।

► D.C के लाभ –

• DC में फ्रीक्वेंसी नहीं होती ।


• डी सी में मोटरों की स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है ।


• DC का प्रयोग बैटरी चार्जिंग के लिए किया जा सकता है ।


• DC का प्रयोग इलेक्ट्रोप्लेटिंग के लिए किया जाता है ।


► D.C की हानियां-

• DC सप्लाई बहुत महगी पड़ती है ।


• DC जनरेटर की आउटपुट कम होती है ।


• DC में ट्रांसफार्मर का प्रयोग नहीं किया जा सकता है ।


• DC धारा 650 वाल्ट से अधिक पैदा नहीं की जा सकती ।




► AC और DC धारा मे अंतर -


♦ AC में धारा की दिशा लगातार बदलती रहती है जबकि DC में धारा की दिशा एक ही ओर रहती है।


♦ AC में वोल्टेज घटती-बढ़ती रहती है, जबकि DC में वोल्टेज स्थिर रहती है।


♦ DC, AC से अधिक हानिकारक होती है क्योंकि AC में frequency के कारण वोल्टेज बार-बार शून्य पर जाती है, अतः छूटने का मौका होता है। जबकि DC में वोल्टेज स्थिर होती है |

Question 3. Who invents the AC Induction motor?


Answer: The first induction motor was invented by the Nikola Tesla in 1887.


जवाब 3: पहली इंडक्शन मोटर का आविष्कार 1887 में निकोला टेस्ला के द्वारा किया गया था।  


Question 4. What is the Type of Electric motor?


Answer: There are three types of electrical motor.


► अब हम बात करते है की जो हमारे घर मे उपकरण रहते है वह AC पर काम करते है या DC पर



जिन उपकरणोों में PCB circuit उपयोग होता है वे DC

current पर काम करते है

PCB (Printed Circuit Board) : जो Device PCB (Printed Circuit Board) Content करता है वह Device DC पर Oprate होता है |


 PCB क्या Content करता है ?

• PCB board में Transistor , Capacitor , Resistor aadi चीज़ो

का उपयोग होता है .

तो जिस उपकरण मे PCB का उपयोग हो रहा है वह DC पर Oprate होता है |

• घरो में उपयोग होने वाले अजिकतर उपकरण DC पर ही

काम करतेहै


अब बाती आती है की घर मे Input तो AC का है फिर DC मे कैसे Oprate हो रहा है 


तो देखिये क्या होता है यहा पर एक Device use होती है वो होता है Rectifire यह AC को लेकर उसे DC मे Convert कर देता है |




► Transformer (ट्रांसफॉर्मर) :- यह Voltage को बढ़ाने और घटाने का काम करता है | Step up or step down Kaa kaam Kerta hai



Transformer AC पर काम करता है DC पर काम नहीं करता है |



► Invertor – घर में लगे इन्वर्टर का सबसे पहला काम। हमारे घर पर आने वाली AC Supply को DC Supply में बदलना होता है, इसके बाद यह DC current को बैटरी में स्टोर कर देता है।

और बाद में जब कभी हमारे घर की इलेक्ट्रिकल सप्लाई कट हो जाती है, तो यह inverter हमारी बैटरी में रखी DC सप्लाई को AC में बदलकर हमे दे देता है। जिसकी मदद से हम हमारे उपकरण को चला पाते है। 
Inventor - यह DC को AC मे Convert कर देता है |


Dynamo - Mechanical energy (यांत्रिक ऊर्जा) को Electrical energy (विद्युत ऊर्जा) मे Convert करने का काम Dynamo करता है |


Electric Blub (विद्युत बल्ब) - 

• विद्युत बल्ब की खोज थॉमस एल्वा एडिसन ने की थी |


• बल्ब के अंदर का फ़िलामेंट टंगस्टन का बना होता है | क्योकि टंगस्टन का गलनांक Meleting Point बहोत ज्यादा 3500° C होता है |

• गर्मी के ताप के कारण टंगस्टन का वाष्पीकरण हो जाता है इस वाष्पीकरण को रोकने के लिए बल्ब के अंदर ऑर्गन गैस या नाइट्रोजन गैस भर दी जाती है | क्योकि यह ठंडी गैस होती है |

Note : CFL का Fullform – काम्पैक्ट फ्लोरिसेंट लैंप होता है |


फ्यूज तार :- यह Electrical Circuit के अंदर एक Protection Device होता है मतलब जब भी अगर Short Circuit होता है तो उससे Current बढ़ जाता है जिससे घर के उपकरण या घर की वायरिंग के जलने के Chances हो जाते है उन्ही उपकरणो की सुरक्षा करने के लिए फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है |



• इस तार का melting Point कम होता है और Resistance ज्यादा होता है |


• फ्यूज तार मे अगर अच्छा तार उपयोग किया जाए तो टिन का उपयोग किया जाता है और अगर सस्ता तार उपयोग किया जाए तो टिन + सीसा की मिश्रधातु से बना हुआ तार Use किया जाता है |


 Friends I hope You learn Electricity Chapter.

Follow Me On Education ADDA YouTube Channel .

https://youtube.com/channel/UCJiQAKR8RsmMY1UyhvAhW1Q

Follow Me On Telegram Education ADDA Channel.

https://t.me/joinchat/9FKtxTSi3OgzYmM1

Contact Me :-

Email :- lessonslife455@gmail.com

Whatsapp No :- 7006398760

#EducationADDA #UPSC #ACC #ACC125 #Generalknowledge #Gk #Physics #Electricity #Class10 #Ncert #Electricaldost #Physicschapter #Electricitychapter 

#Google #Education #science gk #current #Transformer # #Electricity #EducationADDA #ConductorandInsulator #ACandDC #Current #CrazyGkTrick #GktrickinHindi #Gk #100Gk 

#futuretakgk #sarkarinaukarigk #sarkarinaukarikesawal

#gk#generalknowledge#quiztest

#100GK

#IndiaGk

#KidsGk

#sciencegk

Like , Share & Comments 

Thank You 



Comments

Popular posts from this blog

ब्लड मून (Blood Moon) क्या है? Education ADDA

WHO ने सबसे गरीब देशों का टीकाकरण के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए

The Earth { General Knowledge}