Posts

Showing posts from July, 2021

Q. आखिर क्यों महिलाओं का स्मशान में जाना माना हे??

Image
ऐसा माना जाता है श्मशान घाट पर हमेशा नकारात्मक ऊर्जा फैली होती है। महिलाओं के श्मशान घाट जाने पर नकारात्मक ऊर्जा आसानी से उनके शरीर प्रवेश कर सकती है क्योंकि स्त्रियां | कोमल ह्रदय की मानी जाती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा से |  उनके अंदर बीमारी फैलने की संभावना ज्यादा होती है। 👉महिलाओं की मन कमजोर और कोमल होता है। श्मशान | में जो दृश्य होते हैं उसको देखकर वह अपने आपको । विलाप करने से नहीं रोक पाती हैं। जिससे मृत आत्मा को भी दुख होने लगता है। इस कारण से भी महिलाएं श्मशानमें नहीं जाती। 👉हिंदू मान्यताओं के अनुसार अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्योंको अपने बाल कटवाने पड़ते हैं और शव के जलते समय । वातावरण में कीटाणु फैल जाते हैं और शरीर के कोमल हिस्सों में चिपक जाते हैं इसलिए श्मशान में बाल कटवाने के बाद स्नान किया जाता है। जबकि महिलाओं के मुंडन को शुभ नहीं मानाजाता है। 👉ऐसी भी मान्यता है कि श्मशान घाट पर मृत आत्माएं 'भटकती रहती हैंइस लिए श्मशान में महिलाओं के जाने पर पाबंदी होती है। Watch More Articles. Join Us On Telegram channel @EducationADDA7 #GeneralKnowledge #Gk #RochakThathya ...

Physics :- Electricity Chapter Class 10th , Conductor & Insulator, Rectifier,Transformer and AC &DC

Image
 ► Electric current ( विद्युत धारा ) :-  An electric current is a flow of an electric charge between two points. Charge का Flow होना Electric Current कहलाता है | The ampere, symbol A, is the SI unit of electric current. There are two types of electric charge: positive and negative (commonly carried by protons and electrons respectively). Like charges repel each other and unlike charges attract each other. • इलेक्ट्रॉन पर Negative (-) Charge होता है और प्रोटोन पर Posetive (+) Charge होता है | ♦ अगर Posetive (+) Charge flow हो रहा है किसी एक Direction मे तो Current भी उसी Direction मे Flow होगा | ♦ अगर Negative (-) Charge flow हो रहा है किसी एक Direction मे तो current उसके Apposite Direction मे flow होगा | ► Conductor & Insulator :  In a conductor, electric current can flow freely, in an insulator it cannot. • यह पदार्थ e- और p+ से मिलकर बना होता है | • पदार्थ मे जो प्रोटोन (p+) होता है वह Fixed होता है | यह पदार्थ मे Move नहीं कर सकता | • अगर पदार्थ Conductor है तो इलेक्ट्रॉन (e-) ...