What is Ohm's Law? Explain in Hindi , Important Question for all Competitive Exam .
What is ohm’s law ।। ओम का नियम क्या है By Avinash Singh दोस्तो आज हम Ohm’s Law क्या होता है, ओम का नियम कहा उपयोग किया जाता है? इसके अलावा इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में अगर Ohm’s law के बारे में पूछा जाता है तब आपको क्या जवाब देना है, मतलब आज हम ओम के नियम को पूरी तरह से समझ लेंगे। Contents show what is ohms law सबसे पहले हम यह जान लेते है की इसका नाम Ohm’s Law क्यों रखा गया? इसका जवाब यह ही की इस लॉ को दुनिया के सामने रखने वाले इंसान जोज साइमन ओह्म थे। इनके ही नाम पर इस law को ohm’s law मतलब ओम का नियम कहा जाने लगा। What is ohm’s law ओम का नियम क्या है? हम सभी को यह पता है की इलेक्ट्रिकल के अंदर मुख्य तीन चीज़े होती है। 1. वोल्टेज 2. करंट 3. रेजिस्टेंस। ओम का नियम हमे इन तीनो के बीच में क्या सम्बंध है यह बताता है। सम्बंध का मतलब जैसे हमको पता है की 2+2=4 होते है, इसके अलावा 2×3=6 होते है। इसी तरह इलेक्ट्रिकल में वोल्टेज, करंट और रेजिस्टेंस इन तीनो के बीच में क्या सम्बंध है वह हमको ओम का नियम बताता है। Importance of Ohms law hindi ओम का नियम क्यों जरूरी है? इसको हम बहुत ही...