Posts

WHO ने सबसे गरीब देशों का टीकाकरण के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए

WHO ने सबसे गरीब देशों का टीकाकरण के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) के अनुसार, टीके वितरण में एक “निंदनीय असमानता” के कारण कोविड-19 महामारी बरकरार है। इस प्रकार, उन्होंने सबसे गरीब देशों में लोगों की रक्षा के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए हैं। वैक्सीन असमानता (Vaccine Inequality) कई देश कोविड -19 की दूसरी लहर के बोझ तले दबे हैं। पूरे 2020 में दर्ज किए गए मामलों की तुलना में अब तक 2021 में अधिक मामले सामने आए हैं। मौतों की संख्या जल्द ही पिछले साल के कुल मामलों से आगे निकल जाएगी। इस दौरान, समान रूप से वैक्सीन का वितरण नहीं किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख के अनुसार, सभी टीकों का 75% केवल 10 देशों में इस्तेमाल किया गया है। WHO कैसे टीके वितरित कर रहा है? WHO और GAVI वैक्सीन गठबंधन COVAX सुविधा चला रहे हैं। इस पहल के तहत, फरवरी 2021 से 125 देशों और अर्थव्यवस्थाओं को 72 मिलियन वैक्सीन खुराक वितरित की गई हैं। इसने उनकी आबादी का सिर्फ 1% हिस्सा कवर किया है। नए लक्ष्य क्या हैं? WHO ...

ब्लड मून (Blood Moon) क्या है? Education ADDA

Image
ब्लड मून (Blood Moon) की घटना तब होती है जब पूर्ण चंद्रग्रहण पर होता है। इस दौरान चंद्रमा लाल या सुर्ख भूरे रंग का दिखता है। इस wajh se इसे ब्लड मून (Blood Moon) कहा जाता है। अगला ब्लड मून 26 मई 2021 को दिखाई देगा। आखिरी ब्लड मून 20-21 जनवरी 2019 को हुआ था। ब्लड मून के दौरान चंद्रमा का रंग क्यों बदलता है? चंद्र ग्रहण पूर्णिमा ( Full Moon ) के दौरान ही होता है।Yani Jab Full moon Hota hai Tab he Lunar Eclipse hota hai. इस समय के दौरान, चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में होता है। इस समय सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पृथ्वी पर पहुंचने वाली थोड़ी सी धूप चंद्रमा पर पड़ती है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान आकाश लाल रंग का होता है। इसका मतलब है कि इस दौरान सफेद रोशनी में सभी सात VIBGYOR रंगों में से केवल लाल ही पृथ्वी पर पहुंचता है। यह लाल रंग का प्रकाश चंद्रमा पर reflected होता है और इस प्रकार चंद्रमा ब्लड मून में बदल जाता है। क्या सभी पूर्णिमाओं में ग्रहण होते हैं? नहीं, ऐसा इसलिए है, क्योंकि जिस तल में पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर ...

प्राचीन भारत: हनुमानजी की उड़ने की गति कितनी थी

Image
हनुमानजी की उड़ने की गति कितनी थी जानिए हनुमानजी की उड़ने की गति कितनी रही होगी उसका अंदाजा आप लगा सकते हैं की रात्रि को 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक #लक्ष्मण जी एवं #मेघनाद का युद्ध हुआ था। मेघनाद द्वारा चलाए गए बाण से #लक्ष्मण जी को छति पहुंची थी लगभग रात को 12:00 बजे के करीब और वो #मूर्छित हो गए थे। रामजी को लक्ष्मण जी मूर्छा की जानकारी मिलना फिर दुखी होने के बाद चर्चा जे उपरांत हनुमान जी & विभीषणजी के कहने से #सुषेण वैद्य को #लंका से लेकर आए होंगे 1 घंटे में अर्थात 1:00 बजे के करीबन। सुषेण वैद्य ने जांच करके बताया होगा कि #हिमालय के पास #द्रोणागिरी पर्वत पर यह चार #औषधियां मिलेगी जिन्हें उन्हें #सूर्योदय से पूर्व 5:00 बजे से पहले लेकर आना था ।इसके लिए #रात्रि को 1:30 बजे हनुमान जी हिमालय के लिए रवाना हुए होंगे । हनुमानजी को ढाई हजार किलोमीटर दूर हिमालय के द्रोणगिरि पर्वत से उस औषधि को लेकर आने के लिए 3:30 घंटे का समय मिला था। इसमें भी उनका आधे घंटे का समय औषधि खोजने में लगा होगा ।आधे घंटे का समय #कालनेमि नामक राक्षस ने जो उनको भ्रमित किया उसमें लगा होगा एवं आधे घंटे का समय #भरत...

The Earth { General Knowledge}

━━━━━━━━━━━ 🌏 पृथ्वी (THE EARTH) - सामान्य ज्ञान 🌍 @EducationADDA7 (Telegram Channel ) Education ADDA YouTube Channel https://youtube.com/channel/UCJiQAKR8RsmMY1UyhvAhW1Q ━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━   1. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ? ► 23.30 2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ? ► पृथ्वी 3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ? ► पांचवां 4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ? ► 12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है । 5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ? ► पश्चिम से पूरब 6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ? ► 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में । 7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ? ► घुर्णन 8. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ? ► परिक्रमण 9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ? ► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे । 10. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ? ► सौर वर्ष 11. प्रत्येक ...

Voter Card also Turns Digital like Aadhar Card Full information Iin Hindi

 आधार की तरह डिजिटल हो जाएगा वोटर आईडी कार्ड: चुनाव आयोग चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अगर आयोग मतदाताओं को डिजिटल वोटर आईडी कार्ड प्रदान करने का निर्णय लेता है तो मतदाता इसे अपने मोबाइल, वेबसाइट और ईमेल के के जरिये कहीं पर भी सुरक्षित रखा जा सकता है. चुनाव आयोग जल्द ही मतदाताओं को डिजिटल निर्वाचन फोटो पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) उपलब्ध कराने की तैयारी में है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. हालाँकि, अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि हम लगातार फील्ड स्तर पर मौजूद अधिकारियों से, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यकारी समूह और जनता से सुझाव और आइडिया लेते रहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या डिजिटल पहचान पत्र ऐसा होगा कि मतदाता उसे अपने मोबाइल फोन में किसी ऐप के जरिये हर समय अपने साथ रख पाएगा. डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे मदद करेगा? चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अगर आयोग मतदाताओं को डिजिटल वोटर आईडी कार्ड प्रदान करने का निर्णय लेता है तो मतदाता इसे अपने मोबाइल, वेबसाइट और ईमेल के के ...